बीकानेर : पुलिस ने नाकाबंदी कर किया चार तस्करों को गिरफ्तार, बरामद किया 99 किलाे डाेडा-पाेस्त

By: Ankur Wed, 20 Jan 2021 3:26:14

बीकानेर : पुलिस ने नाकाबंदी कर किया चार तस्करों को गिरफ्तार, बरामद किया 99 किलाे डाेडा-पाेस्त

नाल और पूगल थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में दो कारों से 99 किलो डोडा-पोस्त बरामद किया है। चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। नाल एसएचओ विक्रम चारण ने बताया कि जैसलमेर-श्रीगंगानगर बाईपास पर राेही नालबड़ी में नाकाबंदी की गई थी। इस दाैरान एक कार काे राेककर तलाशी ली ताे उसमें छिपाकर रखा 45 किलाे डाेडा-पाेस्त बरामद हाे गया। कार सवार पंजाब के फाजिल्का निवासी दर्शनसिंह, शेरसिंह व फिराेजपुर निवासी कालासिंह काे गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे जाेधपुर में बाप स्थित एक हाेटल से ढाई हजार रुपए प्रति किलाे के भाव से डाेडा-पाेस्त खरीद कर लाए और पंजाब ले जा रहे थे। वहां चार हजार रुपए प्रति किलाे में बेचते हैं। आरोपियों ने महिपाल नाम के शख्स से माल लेना बताया है, जिसे पुलिस ने मुकदमे में नामजद किया है। नशे की दूसरी खेप पूगल में पकड़ी गई।

एसएचओ महेश कुमार ने बताया कि बज्जू से सत्तासर की ओर आरडी 687 इंदिरा गांधी नहर परियोजना पर नाकाबंदी के दाैरान एक कार वहां आई, जिसे राेककर तलाशी ली गई। उसमें से 54 किलाे डाेडा-पाेस्त बरामद हाे गया। कार सवार अनूपगढ़ के 77 जीबी निवासी जगवीरसिंह रामगढ़िया काे गिरफ्तार किया है। तस्करी के चाराें आरोपियों काे बुधवार काे काेर्ट में पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़े :

# कोटा : पुलिस के हत्थे चढ़ा चरस का तस्कर, बरामद की 22 लाख कीमत की खेप

# उदयपुर : पुलिस ने किया 40 तोला सोना चोरी का खुलासा, बेटे ने ही दिया था वारदात को अंजाम

# अलवर : वैक्सीनेशन की रफ्तार में आई कमी, अब 22 जनवरी को लगाए जाएंगे सात केन्द्रों पर टीके

# भरतपुर : कोरोना पर लगी लगाम, संक्रमण का सिर्फ 1 केस आया सामने

# बीकानेर : वैक्सीनेशन के प्रति नहीं दिख रहा उत्साह, पांच सौ स्वास्थ्य कर्मियों में से 88 ने ही कराया वैक्सीनेट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com